Tahelka news
रुड़की,, करीब दो सप्ताह बाद जिले के राशन विक्रेताओं ने राशन उठान की हड़ताल को समाप्त कर दिया है और राशन उठाना शुरू कर दिया है जानकारी हो कि राशन विक्रेता कोरोना काल सहित रुके हुए कमीशन को लेकर सरकारी राशन उठाना बंद कर दिया था राशन विक्रेताओं की मांग थी कि जब कमिश्कन नहीं मिलता और Epos मशीन का प्रशिक्षण नहीं दिया जाता राशन उठान पर पाबंदी रहेगी राशन विक्रेताओं के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने बताया कि देश में युद्ध के हालात को देखते हुए सभी राशन विक्रेताओं ने हड़ताल को वापस ले लिया है उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल का कमीशन शीघ्र देने की बात कही है बृजवासी ने यह भी बताया कि मशीन को लेकर हमने विभाग को एक पत्र लिखा है इसमें कहा गया है जब तक E pos मशीन का प्रशिक्षण नहीं मिलता हे तब तक पुरानी मशीनों द्वारा राशन वितरित करने की छूट दी जाया।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..