
Tahelka news
रुड़की, उत्तराखण्ड सरकार के सुशासन के लिए सरलीकरण समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि के मन्त्र के अन्तर्गत हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सभी प्रकार के एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति के लिए सुशासन कैंप आयोजन के क्रम में चैथा कैम्प 07.मई 25 को भगवानपुर ब्लाक तथा मुख्यालय-हरिद्वार में किया गया।
हरिद्वार रुड़की विकाश प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि कैम्प में पहले कैम्प के लम्बित 13 भवन मानचित्र सहित कुल 81 भवन मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 71 आवासीय भवन मानचित्र तथा 10 व्यवसायिक भवन मानचित्र है। प्राप्त 81 मानचित्र आवेदन पत्रों में से कुल 44 मानचित्र आवेदन जिसमें 39 आवासीय मानचित्र तथा 5 व्यावसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये। कुल 370 भवन मानचित्र आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 328 आवासीय तथा 42 व्यवसायिक श्रेणी के मानचित्र आवेदन है। प्राप्त कुल आवेदन पत्रों में से 294 भवन मानचित्र स्वीकृत किये गये जिसमें 256 आवासीय भवन मानचित्र तथा 38 व्यावसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये। कैम्प आयोजन से प्राधिकरण को लगभग 321 लाख की आय प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार रुड़की विकाश प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कैम्पों का निरीक्षण किया तथा कैम्पों में आये नागरिकों/आवेदकों से उनकी समस्याओं आदि पर चर्चा करते हुए कठिनाईयों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही सुशासन कैम्प के सफल आयोजन पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। कैम्प में प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व प्राधिकरण के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। आगामी सुशासन कैम्प दिनांक 09.05.2025, 13.05.2025, 15.05.2025, 19.05.2025 एवं 21.05.2025 को मुख्यालय-हरिद्वार, दिनांक 09.05.2025 एवं 13.05.2025 को ब्लाक बहादराबाद में आयोजित होना नियत है, जो व्यक्ति अपना एकल आवासीय भवन तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, तो कैम्प में सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ आकर मानचित्र स्वीकृत करा सकते हैं।
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..