तहलका न्यूज (अनिल त्यागी)
नारसन..नारसन बॉर्डर पर चार धाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड सेंटर पर शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे मंगलौर विधायक काजी निजामुदीन व झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने ग्रीन गार्ड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर पर तैनात कर्मचारियों से बातचीत की और वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया।
विधायक काजी निजामुद्दीन ने सेंटर की साफ-सफाई और कर्मचारियों की मुस्तैदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वाहनो की जाँच के बाद ग्रीन कार्ड जारी होता हैं ।
वही झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि सेंटर पर व्यवस्थाएं सराहनीय हैं। साथ ही सेंटर के अधिकारियों से सेंटर की कार्यप्रणाली और चुनौतियों के बारे में भी जानकारी ली। अधिकारियों ने उन्हें सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।विधायको ने आश्वासन दिया कि हमारी तरफ से हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
इस दौरान एआरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी , TTO हरीश रावल , सईद अहमद, पम्पल,नितिन, प्रमोद मौजूद रहे।

More Stories
सुदूर क्षेत्रो मे कार्यरत पत्रकारो को भी सॅपर्क मे लेने की आवश्यकता – देवी प्रसाद गुप्ता सोमवार की शाम को प्रदेश कार्य समिति की बैठक रूडकी (हरिद्वार) मे सम्पन्न
दिल्ली धमाके को देखते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह की टीम ने रातभर चलाया चेकिंग अभियान,, झबरेड़ा रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर भी की गई चेकिंग ..इकबालपुर पुलिस चेकिंग अभियान में रही फिसड्डी..
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,