Tahelka news

www.tahelkanews.com

सभासद वार्ड नंबर 3 ने झबरेड़ा में किया भंडारे का आयोजन पहुंचे कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष, भोले भक्तों और यात्रियों ने चखा प्रसाद का जायका.

Spread the love

लियाकत कुरैशी

झबरेड़ा स्थित अमर जवान चौक पर झबरेड़ा नगर वार्ड 3 के सभासद जसबीर उर्फ भोला ने एक भंडारे का  आयोजन किया जिसमें वहां से गुजर रहे भोले भक्तों और यात्रियों ने स्वादिष्ट  प्रसाद का स्वाद लिया।भंडारे में पहुंचे  कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गौरव चौधरी और थाना झबरेड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष जयसिंह राणा ने भोले भक्तों और यात्रियों को भोजन का वितरण किया। डॉक्टर गौरव चौधरी ने कहा कि श्रावण माह में भोले भक्तों और यात्रियों की सेवा के लिए भंडारे लगाने चाहिए उन्होंने कहा कि इस माह में सभी की मनोकामना पूरी होती है और भोले भक्तों की सेवा सबसे अच्छी सेवा है। कार्यकारी अध्यक्ष थाना झबरेड़ा जय सिंह राणा ने सभी भोले भक्तों और यात्रियों से अपील की है कि वह छुटपुट घटनाओं होने  पर संयम बरते यदि भोले भक्तों को किस तरह की यात्रा में कठिनाई हो रही हो तो वह पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगे  पुलिस प्रशासन हर वक्त भोले भक्तों की सेवा के लिए तत्पर है

वहीं पर झबरेड़ा नगर के वार्ड नंबर 3 के सभासद जसबीर उर्फ भोला ने कहा कि हमारा परिवार वर्षों से भंडारे  का आयोजन करता रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरह कुए से पानी निकालने के बाद कोई कमी नहीं आती उसी तरह खाना खिलाने या भंडारा करने से घरों में कभी भुखमरी नहीं आती।

About The Author