
देहरादून।
सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से सोमवार को डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मिस उत्तराखंड-2025 के सब कॉन्टेस्ट, मिस बॉलीवुड का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने शानदार एक्टिंग कर जजेज का दिल जीत लिया। इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि मिस उत्तराखंड 2025 का इस बार मिस एशियाटिक इंडिया के साथ टाईअप हुआ है। इसके तहत मिस उत्तराखंड की विनर्स यहां से मिस एशियाटिक इंडिया पीजेंट के लिए सीधे जा सकेंगी।
सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से सोमवार को सेलाकुई स्थित डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मिस उत्तराखंड-2025 का सब कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने अपनी पर्सनेलिटी और कॉन्फिडेंस का भी बखूबी परिचय दिया। उन्होंने अलग -अलग किरदारों की एक्टिंग कर जजेज का दिल जीत लिया। इस दौरान देहरादून सहित, हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, खटीमा आदि जगहों की युवतियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि 23 जुलाई को मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। उन्होंने ये भी बताया कि पहली बार मिस उत्तराखंड की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में डायरेक्ट एंट्री का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि ग्रैंड फिनाले का आयोजन हयात सेंट्रिक में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिस उत्तराखंड 2025 का इस बार मिस एशियाटिक इंडिया के साथ टाईअप हुआ है। इसके तहत मिस उत्तराखंड की विनर्स यहां से मिस एशियाटिक इंडिया पीजेंट के लिए सीधे जा सकेंगी
डायरेक्टर राजीव मित्तल ने बताया कि ये वाकई में हमारे लिए बेहद ही गौरव की बात होगी, जबकि यहां की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में डायरेक्ट एंट्री मिल सकेगी। वही प्रतिभागी भी इसको लेकर बेहद उत्साहित है। इस मौके पर जजेज की भूमिका में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट
नयनी जसोला, डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में प्रो. वाइस चांसलर डॉ. राजीव भारद्वाज, दून बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर डॉ. सुरेश अय्यर उपस्थित रहे। इस दौरान डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, कोरियोग्राफर जैज पुष्कर सोनी, कॉर्डिनेटर हिमानी रावत, न्यू एरा स्टूडियो से राज कौशिक आदि ने विशेष सहयोग किया।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन