Tahelka news

www.tahelkanews.com

पंजाब में आई बाढ़ पीड़ितों के लिए सालियर,कमेलपुर,माधोपुर के ग्रामीणों ने भेजी नगदी, व राहत सामग्री..

Spread the love

लियाकत कुरैशी

रुड़की,,पंजाब आई बाढ़ को लेकर उत्तराखंड से भारतीय किसान यूनियन एकता और रुड़की क्षेत्र के ग्राम सालियर,माधोपुर,
कमेलपुर आदी गांव से हाजी इसरार अहमद, तौकीर आलम,इरफान अहमद, मीर आलम ने राहत सामग्री एकत्र की।

भारतीय किसान यूनियन एकता के वरिष्ठ कार्यकर्ता हाजी शरण ने जानकारी दी पंजाब में आई बाढ़ पीड़ितों की राहत के लिए हमने कहीं गांव से राहत सामग्री जैसे दाल चीनी चावल दवाई पापा जरूरत की सभी चीज एकत्रित की और लाखों रुपए की नगदी देकर रुड़की के सालियों से पंजाब के लिए रवाना हो रहे हैं वहां पर जाकर किसी गुरुद्वारे या मस्जिद में वहां के जिम्मेदारों को सौंप देंगे उन्होंने यह भी बताया कि दुख किस घड़ी में हम सबको जाति धर्म भूलकर इंसानियत के बात करनी चाहिए आपदा है किसी पर भी आ सकती है हम पंजाब पीड़ितों के साथ है वहीं पर शादी निवासी समाज से भी तौकीर आलम ने बताया कि पंजाब में आई बाढ़ पीड़ितों के दुख में हम हर तट पर खड़े हैं उन्होंने बताया कि हम रोज मर्रा के जो रोज की चीज लेकर पंजाब जा रहे हैं वहां पर जाकर पंजाब के साइन इमाम को हमारे टीम में राहत सामग्री सौंप देगी उसके बाद ध्यान उनके दिशा निर्देशों में हम राहत सामग्री उन्हें वितरित करेंगे उन्होंने बताया कि इसके साथ ही और दो-तीन दिन वहां पर गुजरेंगे और जैसे हालात हुए उसे देखकर आम हमारी टीम और भी राहत सामग्री भेजने का काम करेंगे राहत सामग्री के साथ हमने ग्रामीणों से करीब 2 लख रुपए काट चुके हैं जो पंजाब के काम आएंगे

About The Author