Tahelka news

www.tahelkanews.com

118 वर्षीय पूर्व ग्राम प्रधान का निधन,,आजादी के बाद 1960 में प्रथम ग्राम प्रधान पद की ली थी शपथ..

Spread the love

लियाकत कुरैशी
तहलका न्यूज
झबरेड़ा.. आजादी के बाद सन 1960 में प्रथम ग्राम प्रधान पद की शपथ लेने वाले 118 वर्षीय ग्राम भक्तोंवाली ब्लॉक नारसन के 66 वर्ष पूर्व प्रधान रहे कृपाराम पुत्र फूंदू के निधन से गांव में शोक की लहर हे। ग्राम भक्तोंवाली के वर्तमान ग्राम प्रधान प्रमोद महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के अंदर सबसे बड़े उम्र के आदमी थे जिन्होंने आजादी बाद प्रधान मंत्री जवाहर लाल द्वारा अक्टूबर 1959 में पंचायती राज एक्ट का उद्घाटन करने का बाद ग्राम भक्तोंवाली में प्रथम ग्राम प्रधान की शपथ ली थी,उन्होंने बताया कि 118 वर्षीय पूर्व ग्राम प्रधान कृपाराम आज के दौर में भी अच्छी तरह बिना किसी सहारे के चलते फिरते थे उन्होंने हर एक ग्रामवासी की सेवा की हे। बताया कि118 वर्षीय पूर्व प्रधान कृपाराम अपनी सेहत का राज, सुबह जल्दी उठना और कम खाना बताया करते थे प्रधान कृपाराम अपने पुत्र के प्रपौत्र की शादी विवाह का कार्यक्रम देखकर गए हे।

About The Author