तहलका न्यूज
भगवानपुर.. 8 जनवरी को भगवानपुर स्थित नंबरदार वाली गली निवासी आदित्य राना पर मारने की नीयत से फायर झोंकने वाले अभियुक्त को भगवानपुर पुलिस ने 10 दिन बाद गिरफ्तार कर सफलता हासिल की हे। जानकारी देते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक भगवानपुर रमेश सैनी ने बताया बीती 8 जनवरी को आदित्य राणा निवासी भगवानपुर ने मोंटी निवासी प्रताप कालोनी, ऋतिक निवासी रोहालकी दयालपुर भगवानपुर के नाम मारने की नियत से फायर झोंकने का मुकदमा पंजीकृत कराया। उन्होंने बताया मुखबिर तंत्र के द्वारा भगवानपुर पुलिस ने अनमोल उर्फ प्रेमी उर्फ मोंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हे।
पूछताछ में क्या कहा अभियुक्त ने..
दिनांक 01.01.26 को मेरा व रितिक का आदित्य राणा के साथ झगडा हो गया था जिस कारण हमारी रंजिश चल रही थी। उसकी अगली शाम को रितिक और मै मिलें थे तो हमने दोनों ने योजना बनायी कि हम आदित्य राणा को जान से मार देंगें। जिसके बाद हम दोनों ने कुछ दिन तक उसकी तलाश की इस दौरान रितिक ने कहीं से देशी तमन्चे का इन्तजाम भी कर लिया था। हमें पता चला कि आदित्य नम्बरदार वाली गली में रहता है तथा शाम को वहीं से आता जाता है। जिस पर दिनांक 08.01.26 को हम दोनों ने उसे मारने की नियत से वहां पर बाईक से गये थे। बाईक रितिक की थी। रितिक ने मुझे कहा कि तू बाईक चला मै पीछे से उसके उपर फायर करूंगा जिस पर हम नम्बरदार वाली गली की ओर चल दिये मै बाईक चला रहा था। तभी सामने मुझे व रितिक को आदित्य गली में जाता हुआ दिखाई दिया मैने उसके पीछे से बाईक लाकर आदित्य के पास पंहुच कर हल्की कर दी और पीछे से रितिक ने उसके उपर तंमचे से फायर कर दिया। लेकिन वह किसी तरह से बच गया। जिस पर हम घबराकर वहां से बाईक से भाग गये।
पुलिस टीम में शामिल
1- उ0नि0 पुनीत दनौषी –थाना भगवानपुर
2-कानि0 रविन्द्र राणा –थाना भगवानपुर
3-कानि0 उवैदउल्लाह –थाना भगवानपुर

More Stories
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ
नगर पंचायत भगवानपुर में रिकॉर्ड तोड़ जमा हुआ हाउस टैक्स,, अब विकास कार्यों में आएगी तेजी,, ईओ