झबरेड़ा..थाना झबरेडा में क्षेत्र के के सभी चौकीदारों की थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बैठक ली और सभी चौकीदारों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए कहा यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे,गैर कानूनी कार्य करने वाले, नशा बेचने वाले और गौकशी करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दे, उन्होंने सभी चौकीदारी सेकहा कि चौकीदार गांव तथा पुलिस का मुख्य अंग है यदि चौकीदार चाहे तो उसके गांव में कोई गलत कार्य कभी भी ना हो, उन्होंने सभी चौकीदारों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मां के अंदर कम से कम दो बार थाने में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

More Stories
वर्दी घोटाले में सीएम धामी ने दिए DIG को निलंबित करने के आदेश,,होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़ा घोटाला
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ