झबरेड़ा..थाना झबरेडा में क्षेत्र के के सभी चौकीदारों की थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बैठक ली और सभी चौकीदारों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए कहा यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे,गैर कानूनी कार्य करने वाले, नशा बेचने वाले और गौकशी करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दे, उन्होंने सभी चौकीदारी सेकहा कि चौकीदार गांव तथा पुलिस का मुख्य अंग है यदि चौकीदार चाहे तो उसके गांव में कोई गलत कार्य कभी भी ना हो, उन्होंने सभी चौकीदारों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मां के अंदर कम से कम दो बार थाने में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा