
भगवानपुर,,थाना भगवानपुर अंतर्गत ग्राम पुहाना से नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है तथा साथ-साथ उसके कब्जे से नाबालिक लड़की को भी बरामद कर उसके माता-पिता को सुपुत्र कर दिया जानकारी देते हुए भगवानपुर पुलिस ने बताया कि
20 सितंबर को नौशाद पुत्र इल्ताफ निवासी ग्राम पुहाना थाना भगवानपुर ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर तहरीर दी जिसमें उसने बताया कि मेरी पुत्री आयु करीब 15 वर्ष को जान पहचान वाला शाहनवीर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया हे।
बताया कि भगवानपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में अपहरण करने वाले अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और उसकी छानबीन शुरू कर दी उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अपहरण करने वाले अभियुक्त शाहनवीर (19) को इमलीखेड़ा रोड सिकरौदा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लड़की के मा बाप के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस टीम थाना भगवानपुर–
1-उ0नि0 पुनीत दनौषी
2-उ0नि0 किरन गुन्साई
3-कानि0 135 अमित कुमार
More Stories
औचक छापे मारी में पकड़े गए तीन ट्रैक्टर ट्राली एक स्टोन क्रेशर सीज..
बिना हेलमेट चलाने वाले दो पहिया वाहनों का हो सकता है लाइसेंस निरस्त नियमों का पालन न करने वालों के घर पहुंचेगा ई चालान
चेयरमैन का बड़ा फैसला,,रेहड़ी,ठेले वाले व्यापारियों से नहीं ली जाएगी तहबाजारी,,बिना लाइसेंस वालो पर होगी कारवाही,, अधिशासी अधिकारी