भगवानपुर..10 वर्षों से टीन शेट में बैठकर कार्य करने वाले भगवानपुर के वकीलों को बहुत बड़ी राहत मिली हे। अब नई तहसील परिसर में वकीलों को नए चैंबर की सौगात मिली हे चैंबरों का लेंटर डालने से पहले तहसीलदार भगवानपुर दयाराम ने उद्घाटन किया हे।
जिससे भगवानपुर बार एसोसिएशन में खुशी दिखाई दी। भगवानपुर बार एसोसिएशन के सचिव हिमांशु कश्यप ने जानकारी दी कि भगवानपुर की नई तहसील परिसर में भगवानपुर में कार्य करने वाले वकीलों के लिए 249 नए चैम्बर की सुविधा की गई है जिसे लेकर अब किसी भी वकील को टीन सेट में नहीं बैठना पड़ेगा उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों तक सभी वकीलों ने टीन सेट में बैठकर जनता के कार्य किए हे। उन्होंने बताया कि भगवानपुर तहसीलदार दयाराम ने लेंटर डालने से पहले उद्घाटन किया हे। इस मौके पर मिठाई का वितरण भी किया गया कहा कि शीघ्र ही सभी वकील अपने चेंबर में बैठकर कार्य करेंगे।इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सैनी, सचिव हिमांशु कश्यप,सह सचिव शराफत अली, उपाध्यक्ष अनुभव, उपाध्यक्ष ताराचंद, कुलदीप चौहान, आकिल हसन, शिशुपाल, मोहन आर्य ,योगेश सैनी, फरमान त्यागी, नरेश पुंडीर, मयंक कुमार, पूजा, सचिन, महबूब हसन, लोकेश सैनी, अनिल सैनी, जेई अनिल कुमार, ठेकेदार सचिन त्यागी, पूजा, ऋतुराज, कपिल ,आरिफ, सतीश, वीरेंद्र गर्ग, शीशपाल, राव अफजाल, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन