Tahelka news

www.tahelkanews.com

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर झबरेडा पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चलाया सत्यापन अभियान,,वसूले 5 लाख

Spread the love

झबरेड़ा..एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर थाना झबरेडा क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन अभियान चलाया गया,

इस दौरान बिना सत्यापन क्षेत्र में रह रहे बाहरी प्रदेशों से आए चर्खियों, फेरी वाले, रेहड़ी,फड,और किराएदारों तथा मजदूरों का प सत्यापन किया गया। थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अजय शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि  झबरेड़ा पुलिस द्वारा क्षेत्र में बिना सत्यापन निवास कर रहे अन्य  प्रदेशों से आए कर्मचारी मजदूर, ठेले ,गुड चरखी, भट्ठा मजदूरों, के सत्यापन के लिए अलग-अलग टीम  बनाकर झबरेडा  में विशेष अभियान चलाया गया अभियान के दौरान पुलिस टीम ने क्षेत्र अंतर्गत बिना सत्यापन किराएदार रखने वाले मकान स्वामियों के विरुद्ध संबंधित धारों में चालान काटा उन्होंने बताया कि ₹500000 संयोजन के कार्रवाई की गई। सत्यापन न करने पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।थाना अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति क्षेत्र में रहने से पहले अपना सत्यापन जरूर करा ले अन्यथा उसके खिलाफ कानून कारवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि समय-समय पर सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा

About The Author