लियाकत..
तहलका न्यूज
रुड़की,उत्तराखंड के दो माननीय विधायक विनोद चमोली जी और किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड के सदन को क्षेत्रवाद की भावना के साथ कलंकित करने का काम किया है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उनका बचाव किया। मैं इन दोनों महानुभाव को मीडिया व जनता की उपस्थिति में खुली बहस की चुनौती देता हूं। (स्थान और समय यह तय कर लें और सार्वजनिक रूप से घोषित कर दे।)
खुली बहस में केवल एक बिंदु पर चर्चा होगी और वह है कि 25 वर्षों के उत्तराखंड की विकास यात्रा में भारतीय जनता पार्टी का उत्तराखंड राज्य के विकास में क्या योगदान रहा है। उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक को यह जानने का हक है कि जो लोग उत्तराखंड में समरसता और समभाव के बजाय नफरत और भेदभाव को बढ़ावा दे रहे हैं, वह उत्तराखंड के समग्र विकास को लेकर कितने चिंतित अथवा जिम्मेदार हैं।
उत्तराखंड के नागरिक को यह भी मालूम होना चाहिए कि सांप्रदायिकता की जहरीली भट्टी पर चढ़कर उन्होंने जिन लोगों को दो बार सत्ता सौंपने का काम किया, वह अपने भीतर से कितने कलंकित और कलुषित है

More Stories
सुदूर क्षेत्रो मे कार्यरत पत्रकारो को भी सॅपर्क मे लेने की आवश्यकता – देवी प्रसाद गुप्ता सोमवार की शाम को प्रदेश कार्य समिति की बैठक रूडकी (हरिद्वार) मे सम्पन्न
दिल्ली धमाके को देखते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह की टीम ने रातभर चलाया चेकिंग अभियान,, झबरेड़ा रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर भी की गई चेकिंग ..इकबालपुर पुलिस चेकिंग अभियान में रही फिसड्डी..
लोहारा बिरादरी के सैकड़ों लोगों ने की बैठक .बिरादरी के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी हे मैं उसे बखूबी निभाऊंगा,,एड.मुबाशिर