Tahelka news
झबरेड़ा..ट्रक की साइड लगने से बाइक सवार एक 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई,ट्रक चालक मौका देखकर ट्रक लेकर फरार हो गया जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हे।
बताया जाता है कि साबान पुत्र सफीक अपनी रिश्तेदारी से 11 जनवरी को बाइक द्वारा अपने घर खाताखेड़ी लौट रहा था जैसे ही वह शाम 4 बजे के आसपास कोटवाल नहर पुल के पास पहुंचा तो वहां पर ट्रक ने उसे अपनी चपेट में में लिया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इस दर्दनाक हादसे को देखते ही मौके पर भीड़ एकत्र हो गई किसी ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची झबरेड़ा पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया ।23 वर्षीय साबान की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया बताया जाता हे कि साबान की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी जो अपने परिवार में बड़ा लड़का था लखनोटा चौकी इंचार्ज रोहित कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार कानूनी कारवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि उस ट्रक को तलाश किया जा रहा हे जिससे दुर्घटना हुई हे, थाना अध्यक्ष अजय शाह ने कहा कि पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।

More Stories
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ
नगर पंचायत भगवानपुर में रिकॉर्ड तोड़ जमा हुआ हाउस टैक्स,, अब विकास कार्यों में आएगी तेजी,, ईओ