झबरेड़ा,, बीते रोज भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगलोर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के कैंप कार्यालय पर विधानसभा मंगलौर में पडने वाले चार गांव के ग्रामीण एकत्रित हुए थे जहां पर करतार सिंह भड़ाना ने ग्रामीणों का जोरदार स्वागत किया और अपने निजी खर्चे से चारों गांव में 5,5 लाख रुपए से विकास कराने की घोषणा की जिसे लेकर चारों गांव के ग्रामीणों ने भाजपा नेता करतार सिंह भढ़ाना को धन्यवाद दिया। जब यह खबर वायरल हुई तो झबरेड़ा विधानसभा के कुछ ग्रामीणों ने कहा कि काश हमारा विधायक भी ऐसा होता हमारे गांव में विकास करा पाता उन्होंने कहा कि विकास करने का शौक होता है जो करतार सिंह बढ़ाना मंगलोर विधानसभा क्षेत्र के गांव में करा रहे हैं

More Stories
नगला इमरती में होने वाले भव्य कार्यक्रम स्थल का जिला पंचायत अध्यक्ष और रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण,, साथ में रहे भाजपा नेता सुशील त्यागी
महिला सहायत समूह के फार्म से मुर्गों की खुराक चोरी, 2 लाख रुपया बताई जा रही हे 90 कट्टो की कीमत.. महिल सचिव ने दी चोरी की तहरीर.. पुलिस ने की जांच शुरू..
चेकिंग के दौरान फंसा अवैध हथियार रखने वाला.. पुलिस ने किया न्यायालय में पेश