तहलका न्यूज
झबरेड़ा..उत्तर प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की हे, पुलिस ने लिखा पढ़ी कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर दिया, जानकारी देते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि बीते रोज 11 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर कोतवाल पुलिया से अभियुक्त रोहित गोकलपुर ईट भट्टा के पास से विकास को 24 और 26 टेट्रा पैक मार्का का महबूबा देसी शराब उत्तर प्रदेश निर्मित कर मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया ह,थाना अध्यक्ष अजय शाह ने कहा कि अवैध कार्य करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा..
*पुलिस टीम*
01-हेड कानि० हरेंद्र कुमार
02-हेड कानि०सोहन नेगी
03-कानि0 कलम सिंह
04- कानि0 मुकेश तोमर

More Stories
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ
नगर पंचायत भगवानपुर में रिकॉर्ड तोड़ जमा हुआ हाउस टैक्स,, अब विकास कार्यों में आएगी तेजी,, ईओ