तहलका न्यूज
इकबालपुर,,अपने घर से बंदाखेड़ी स्थित दवाई में ड्यूटी पर जाते समय दो मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गए जिन्हें वहां भीड़ ने एम्बुलेंस कि सहायता से करौंदी के आरोग्यं अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार प्रदीप और रजत निवासी ग्राम मोलना थाना थाना झबरेड़ा बीते रोज सुबह सवेरे अपने घर से मोटर साइकिल द्वारा बंदाखेड़ी स्थित दवाई कंपनी में ड्यूटी पर जा रहे थे जैसे दोनों युवक इकबालपुर रेलवे के फाटक नजदीक अमरपुर तिराहा के पास पहुंचे तो वहां पर दोनों ट्रक की चपेट में आ गए हादसे को देखते ही वहां पर भीड़ एकत्र हो गई भीड़ ने दोनों युवकों को किसी तरह करौंदी के आरोग्यं अस्पताल में पहुंचा जहां पर प्रदीप के हालात को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया बताया जाता है इलाज के दौरान प्रदीप की मृत्यु हो गई और रजत का इलाज चल रहा है ये भी बताया जाता है कि प्रदीप अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है प्रदीप के परिजन कुछ ग्रामीणों के साथ बांदाखेड़ी स्थित दवाई कंपनी में पहुंचे जहां पर प्रदीप काम करता था परिजन स्काई मैप कंपनी मैनेजमेंट से मिले और सहयोग करने के अपील बताया जाता है कि दवाई मैनेजमेंट ने प्रदीप के परिवार को पूरी तरह सहयोग करने का आश्वासन दिया इससे पहले बीते दिनों खाता खेड़ी निवासी एक 23 वर्षीय युवक भी कोटवाल स्थित नहर पुलिया के पास ट्रक ने अपनी पेट में ले लिया था

More Stories
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ
नगर पंचायत भगवानपुर में रिकॉर्ड तोड़ जमा हुआ हाउस टैक्स,, अब विकास कार्यों में आएगी तेजी,, ईओ