लियाक़त कुरेशी
रुड़की:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी का हालचाल जानने तथा रुड़की नगर निगम चुनाव निर्दलीय जीतने के बाद उनका आशीर्वाद लेने अहमदाबाद पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उनका दिया आशीर्वाद व नगर के सम्मानित जनता का प्यार जो मुझे मिला वह मेरे लिए सदा स्मरणीय रहेगा।ज्ञात हो कि चुनाव से पूर्व भाजपा में रहते हुए गौरव गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का आशीर्वाद लेकर चुनाव मैदान में उतरने का मन बनाया था।हालांकि उन्हें पूरा विश्वास था कि इस बार के नगर निगम चुनाव में पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करेगी,किंतु बीस वर्षों की पार्टी के प्रति समर्पित भावना को नजरअंदाज करते हुए भाजपा ने वैश्य समाज के ही एक अन्य को पार्टी का टिकट थमा दिया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी का इस दौरान कई बार मेयर गौरव गोयल के राजपूताना स्थित आवास पर आगमन हुआ तथा वे मध्य चुनाव के दौरान भी मेयर गौरव गोयल के आवास पर चुनाव में आए।पंकज मोदी ने अपनी माता का संदेश तथा आशीर्वाद गौरव गोयल को चुनाव पूर्व ही दे दिया था,जिसके निमित्त ही मेयर गौरव गोयल ने कल अहमदाबाद स्थित आवास पर जाकर उनका आभार प्रकट कर आशीर्वाद लिया।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता ने उन्हें इस पद पर रहते हुए जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि पूर्व से जिस प्रकार दान-धर्म का कार्य वे समाज के लिए करते आ रहे हैं,उन्हें आगे भी बढ़-चढ़कर कार्य करते रहना होगा तथा मेरा पूरा आशीर्वाद आगे भी उनके साथ है कि वह इस क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने समाज और राष्ट्र की बेहतर सेवा कर रहें।मेयर गौरव गोयल का कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री की माता जी से मिले आशीर्वाद पाकर बड़ा गौरवान्वित महसूस हो रहा है कि वह अपने जीवन के शेष समय को इसी प्रकार क्षेत्र में जनता की सेवा में लगाते रहें।
More Stories
निकाय चुनाव तैयारी अंतिम पड़ाव पर 25 दिसंबर तक हो सकती हे अधिसूचना जारी,,,,सूत्र
घर में संदिग्ध गौमास की काट छांट कर रहे थे पति-पत्नी,, पुलिस ने मारा छापा,, पत्नी गिरफ्तार पति फरार
क्यों कर दी मां के नाम जमीन,,झल्लाए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट