लियाक़त कुरैशी
रुड़की:- गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश जी महाराज रुड़की के मेयर गोरव गोयल के निवास पर पहुंचे रुड़की मेयर ने शिव प्रकाश महाराज जी का जोरदार सवागत किया जहाँ पर उन्होंने मेयर परिवार को गंगा जल भेट किया और परिवार को आशीर्वाद भी दिया महाराज ने मेयर गौरव गोयल को सांस्कृतिक शिक्षा देते हुए कहा कि हमारे देश की संस्कृति को सुनकर विदेशों से यात्री आते हैं जो संस्कृति ज्ञान लेते हैं
उन्होंने यह भी कहा की द्वार पर आये किसी भी व्यक्ति को भूखा ना भेजो यह हमारी सबसे पहली संस्कृति है तथा अतिथियों का सम्मान आदर अधिक से अधिक करो उन्होंने कहा जिस राजा की प्रजा सुख से अपना जीवन व्यतीत करती है
वह राजा सदा के लिए राजा ही होता है इसलिए राजा को चाहिए कि अपनी प्रजा के साथ सुख बांटे दुख बटाए उन्होंने कहा ऋषि-मुनियों संतों से आशीर्वाद लेने के लिए कभी पीछे ना हटे गंगोत्री धाम के महाराज ने नगरवाशियो की सुख सम्रद्धि की कामना की रुड़की मेयर के निवास से विदाई लेते समय महाराज ने परिवार सहित गंगोत्री धाम आने का निमंत्रण भी दिया इस मौके पर मेयर गोरोव गोयल की माता प्रभा गोयल तथा धर्मपत्नी शालिनी गोयल आदि प्रमुख मजूद रहे

More Stories
सुदूर क्षेत्रो मे कार्यरत पत्रकारो को भी सॅपर्क मे लेने की आवश्यकता – देवी प्रसाद गुप्ता सोमवार की शाम को प्रदेश कार्य समिति की बैठक रूडकी (हरिद्वार) मे सम्पन्न
दिल्ली धमाके को देखते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह की टीम ने रातभर चलाया चेकिंग अभियान,, झबरेड़ा रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर भी की गई चेकिंग ..इकबालपुर पुलिस चेकिंग अभियान में रही फिसड्डी..
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,