लियाक़त कुरैशी
भगवानपुर:-थाना भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत पडने वाले नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में बोलेरो गाड़ी का टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया जिससे बुलेरो गाड़ी बाइक द्वारा कार्य करके लौट रहे दो युवकों से जा टकराई दोनों युवकों को ग्रामीणों ने बमुश्किल गाड़ी के नीचे से निकाला जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे को हरिद्वार चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने घायल युवकों को मृत घोषित कर दिया दोनों युवकों की उम्र 21 22 वर्ष की बताई गई है इतना सुनते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई बताया जाता है की बीती रात्रि देवभूमि बंदाखेड़ी स्थित किसी कंपनी से चालक यात्रियों को छोड़ने करीब 8:00 बजे रुड़की की ओर जा रहा था जैसे ही वह नन्हेड़ा आनंतपुर गांव के करीब पहुंचा तो वहां पर गाड़ी का टायर फट गया बुलेरो गाड़ी उलट-पुलट होकर युवकों पर जा गिरी

More Stories
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
10 हज़ार के गैंगस्टर वांछित को बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, एएसपी हरिद्वार ने किया था इनाम घोषित..वांछित गिरफ्तारी से बचने के लिए 01 साल से चल रहा था फरार