Tahelka news

www.tahelkanews.com

बाल विकास परियोजना रुड़की नगर की ओर से मेले के रूप में मनाया गया पोषण पखवाडा

लियाक़त कुरैशी
रुड़की:-बाल विकास परियोजना रुड़की नगर की ओर से पोषण पखवाड़ा चावमंडी स्थित गीता भवन में पोषण मेले के रूप में मनाया गया,जिसमें ऊर्जा स्टाल,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,डांस प्रतियोगिता,मेहंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया।कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना प्रभारी श्रीमती गीता भंडारी,सुपरवाइजर आंचल चौधरी परिक्षेत्र चावमंडी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अलका,पूनम सैनी,गीता सैनी,अनिता शर्मा,रेखा सैनी,सुषमा धीमान,कल्पना, अंजू शर्मा,निशा शर्मा,शशि नेगी के अलावा पार्षद धीरज उर्फ डिंपल सैनी, शक्ति सिंह राणा,आशीष अग्रवाल,नितिन त्यागी, अंकित चौधरी,अजय प्रधान व सुबोध कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई,वहीं दूसरी ओर आदर्शनगर स्थित महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण मेला का आयोजन किया गया,जिसमें विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता,पोषण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।मेयर गौरव गोयल तथा पार्षद देवकी जोशी, रमेश जोशी,पार्षद डॉ नवनीत शर्मा मौजूद रहे। अतिथिगणों ने अपने संबोधन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि कब मानदेय पर यह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों अच्छा कार्य कर रही हैं तथा इनका सहयोग हमेशा ही समाज की सेवा करने में रहा है।कार्यक्रम में सुनीता रानी,प्रियंका अग्रवाल,प्रेरणा,करुणा, सुशीला,परवीन,इंदिरा धीमान,डिंपल,लता रानी, निर्मला,नीलम,अक्षिता मित्तल,आंचल,अक्षिता धीमान,मुजाहिद,रीना देवी, प्रतिमा,अनीता,रेखा कश्यप, वीना,दीपा देवी,आलोक सैनी,प्रवीण मित्तल,मनोज कश्यप,अनुराग कौशिक, विभोर अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

%d bloggers like this: