Tahelka news

www.tahelkanews.com

अमानवीय ढंग से विद्युत कनेक्शन काटने को लेकर किसान पहुंचे चौधरी कुलबीर सिंह के द्वार —किसान व बिजली अधिकारियों के बीच बनी सहमति

लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा:- जहां एक और किसान गन्ना भुगतान को लेकर परेशान दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग अधिकारियों ने बकाया विद्युत मूल्य की वसूली को लेकर अभियान चलाया जिसमें झबरेड़ा क्षेत्र के अनेकों निर्धन किसानों के विद्युत अधिकारियों ने कनेक्शन भी साफ कर दिए है किसानों में इस बात को लेकर रोष दिखाई दिया क्षेत्रीय किसान एकत्र होकर भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी कुलबीर सिंह के निवास पर झबरेड़ा में एकत्र हुए जहाँ पर किसानों ने चौधरी कुलवीर सिंह से कहा कि शुगर मिल इक़बालपुर द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान ना देने के कारण विद्युत मूल्य अदा करने में किसानों परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन विधुत विभाग की एसडीओ अनिता सैनी ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर अनेकों स्थान पर अमानवीय ढंग से किसानों के विद्युत कनेक्शन काट दिये है तथा ग्राम मानकपुर आदमपुर में कुछ किसानों के विरुद्ध थाना झबरेड़ा में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है जिसे लेकर किसानों में रोष दिखाई दिया किसान लगातार जनप्रतिनिधियों एवं विद्युत विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है इसे लेकर किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध करने पर मन बना लिया था लेकिन हालात को देखते हुए चौधरी कुलवीर सिंह ने किसानों तथा ऊर्जा निगम के अधिकारियों के बीच सहमति बनाई और कहां भविष्य में विभागीय कर्मचारी विद्युत कनेक्शन काटते समय स्थानीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखेंगे तथा मानवीय आधार पर कार्रवाई करें जिससे किसान एवं ऊर्जा निगम के बीच कोई कटुता ना हो तथा किसान भी विद्युत बकाया वसूली अभियान में अपना सहयोग प्रदान कर सकें चौधरी कुलबीर सिंह ने सुझाव दिया कि धन श्री एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड शुगर मिल इकबालपुर किसानों के गन्ने से उत्पन्न हुई खोए से बिजली बनाकर विद्युत विभाग को बेचता है और विद्युत विभाग हर एक माह खरीदी गई बिजली का करोड़ों रुपए धनश्री एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड चीनी मिल इकबालपुर को अदा करता है ऐसी परिस्थितियों में उस धनराशि से विद्युत विभाग को संबंधित किसान का विद्युत बकाया मूल्य समायोजित कर लेना चाहिए विद्युत विभाग तथा किसानों के बीच यह भी सहमति बनी कि मानकपुर के संबंध में दर्ज कराई गई रिपोर्ट को विद्युत विभाग वापस लेगा तथा कोई कार्यवाही नहीं करेगा इस मौके पर सेकड़ो  किसान तथा विद्युत विभाग के एसडीओ अनिता सैनी  सहित  दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे!

%d bloggers like this: