Tahelka news

www.tahelkanews.com

जाम से परेशान व्यापारी मिल परिसर में घुसे,, गन्ना जीएम को चेताया— मीडिया पर लगाया साठगांठ का आरोप

Spread the love

लियाकत कुुरैशी

झबरेड़ा:- इक़बालपुर में जाम की मार झेल रहे व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा और वह एकत्रित होकर मिल परिसर में जा घुसे तथा गन्ना जीएम से जाम के बारे में बात की।
ग्राम बेहडकी सैदाबाद के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन त्यागी के नेतृत्व में इकबालपुर के सैकड़ों व्यापारी मिल परिसर में एकत्रित हुए उन्होंने गन्ना जीएम से वार्ता करते हुए कहा कि मिल कर्मचारियों की लापरवाही से सड़क पर जाम की स्थिति दयनीय होती जा रही है जिससे यात्री तो क्या यहां के व्यापारी भी परेशान दिखाई दे रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारी दुकानों के सामने आपके मिल में जाने वाले गन्ने से भरे वाहन आकर खड़े हो जाते हैं जिससे व्यापार पर मंदी का असर दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा यदि कर्मचारी सही ड्यूटी का पालन करें तो लंबे समय तक जाम नहीं लग पाएगा उन्होंने गन्ना जीएम इकबालपुर शुगर मिल से वार्ता करते हुए कहा कि यदि शीघ्र जाम जाम पर कंट्रोल नही हुआ तो सब व्यापारी मिल परिसर में धरना देने को मजबूर होंगे उन्होंने गन्ना जीएम को जाम से निजात पाने के लिए कुछ सुझाव भी दिए जिसे लेकर गन्ना जीएम इकबालपुर ने स्वीकार किया मिल परिसर में एकत्र व्यापारियों ने मीडिया पर शुगर मिल के साथ सांठगांठ का आरोप भी लगाया व्यापारियों ने कहा अखबार वाले हमारी बात नहीं लिखते और मिल से घूस लेते हैं जबकि सच्चाई तो यह है कि आज तक इकबालपुर के व्यापारियों ने किसी भी घटना के संबंध में मीडिया को नहीं बताया

About The Author