Tahelka news

www.tahelkanews.com

कोरोना वायरस को देखते हुए नगर आयुक्त ने निगम कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

लियाकत कुरैशी

रुड़की।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से जागरूकता के लिए निगम कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश के साथ ही नगर के सभी वार्डों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव एवं विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं।उनके आदेश पर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने देर रात तक बाजारों एवं अनेक क्षेत्रों में दवाइयों का छिड़काव किया तथा विशेष सफाई अभियान चलाया उन्होंने कहा कि नगर को कोरोना वायरस से मुक्त बनाने के लिए नगर निगम पूरी तरह से तैयार है तथा जब तक इस संक्रमित बीमारी को पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती तब तक पूरे नगर क्षेत्र में यह अभियान जारी रहेगा।मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम की ओर से लोगों को मास्क के वितरण कर सैनिटाइजर से हाथों को साफ करवाए जाने के साथ ही जनजागरण अभियान चलाकर नगर वासियों को कोरोना से मुक्त रखा जाएगा।उन्होंने बताया कि एक कोरोना जागरूक रथ भी पूरे नगर क्षेत्र में जाकर लोगों को इसके प्रति जानकारी देगा।उन्होंने कहा कि इसके अलावा नगर में होल्डिंग,पोस्टर,बैनर आदि के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर इस बीमारी के प्रति आगाह किया जा रहा है तथा नगर की साफ-सफाई एवं नालों के स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ ही कोरोना मुक्त बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

%d bloggers like this: