Tahelka news

www.tahelkanews.com

23 ,24 ,25 मार्च 2020 को होने वाली हाई स्कूल इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाओं पर सरकार ने लगाई रोक—- अग्रिम आदेश के बाद होंगी परीक्षाएं:- आर मीनाक्षी सुंदरम

लियाकत कुरैशी
रुड़की:- कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है स्वास्थ्य में तनिक भी चूक ना हो इसलिए उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने लिखित आदेशीत पत्र में कहा की 23 24 25 मार्च को होने वाली हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा स्थगित की जाती है ताकि कोरोना वायरस पर पूरी तरह से अंकुश लग सके उन्होंने आदेश पत्र में यह भी कहा कि जब तक अग्रिम आदेश नहीं हो जाते हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा नहीं होंगी उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस का विश्व भर में आपदा के रूप में प्रकोप फैल रहा है जिसके बचाओ को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में कक्षा 1 से लेकर के 8: तक के परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था तथा वर्तमान में संचालित हाई स्कूल इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा पर भी सरकार ने रोक लगा दे ताकि भारत में दस्तक देने वाले कोरोना वायरस से बचा जा सक

%d bloggers like this: