Tahelka news

www.tahelkanews.com

सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय निर्भया की आत्मा को आज मिली शांति:-रश्मि चौधरी

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

रुड़की।राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती रश्मि चौधरी ने हत्या एवं रेप के दोषियों को फांसी दिए जाने को एतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि देर से ही सही किंतु माननीय कोर्ट द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय है।उन्होंने जारी बयान में कहा कि लंबे समय की प्रतीक्षा के पश्चात दोषियों को सजा दिये दिए जाने से निर्भया की आत्मा को आज शांति मिल गई उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ हो रहे इस प्रकार के जघन्य अपराध करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए तथा ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस जैसी संक्रमण बीमारी से बचाव के लिए भी लोगों से स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील की।उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए सबसे सरल और अच्छा उपाय साफ-सफाई रखना है।अपने आसपास,मोहल्ले एवं घरों में स्वच्छता का पूरी तरह से ध्यान रखा जाना जरूरी है।

About The Author