Tahelka news

www.tahelkanews.com

पुलिस कर्मियो के अलावा गरीब बेसहारा लोगो के लिये रुड़की मेयर ने की भोजन की व्यवस्था

Spread the love

इमरान देशभक्त

रुड़की।कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर नगर में किसी मेयर या जनप्रतिनिधि ने जनता की असुविधाओं और परेशानियों को अपनी परेशानी महसूस करते हुए जनता कर्फ्यू के दौरान गरीबों,सफाई कार्य में लगे हुए कर्मचारियों,पुलिस सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों तथा चिकित्सा सेवा कार्यों में लगे कर्मचारियों के लिए घूम-घूम कर भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की।ऐसी ही मिसाल आज रुड़की नगर में रुड़की के मेयर गौरव गोयल द्वारा देखने को मिली।गौरव गोयल जिनका नारा ‘नर सेवा-नारायण सेवा’ हमेशा से रहा है,उन्होंने आज दिन भर नगर में घूम-घूम कर गरीबों, भिकारियों,पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारियों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए भोजन की व्यवस्था की,जोकि सरकारी ड्यूटी में जनसेवा के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे।वाकई रुड़की के इतिहास में यह गौरवशाली दिन है तथा अन्य जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के लिए एक संदेश भी है कि गौरव गोयल ने पद से ऊपर उठकर एक आम जनसेवक के तौर पर स्वयं हजारों लोगों का भोजन बनवा कर अपने हाथ से यह पुण्य कार्य किया।नगर के हर वार्ड में पहुँच कर सफाई की व्यवस्था कराई तथा दवाओं के छिड़काव कराया,साथ ही सफाई कर्मचारियों तथा पुलिसकर्मियों का उत्साह वर्धन भी किया।नगर की संस्था ‘सहयोग’ तथा समर्पण अन्य संस्थाओं ने मेयर गौरव गोयल के सराहनीय और मानव कल्याण कार्य की प्रशंसा की है।सभी धर्म के धर्मगुरुओं ने मेयर गौरव गोयल को अपना आशीर्वाद तथा इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी,जिनमें ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल,धर्मगुरु काजी अमीर अहमद,मौलाना अरसद कासमी,गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह चंदोक,जैन समाज के प्रदीप जैन तथा सर्वधर्म त्यौहार समिति के संयोजक व राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी के नाम शामिल हैं।इसके अलावा अनेक संगठनों ने भी मेयर गोयल की सहभागिता तथा सेवा के लिए उनको बधाई दी है।

About The Author