Tahelka news

www.tahelkanews.com

सख्त आदेश शासन मुस्तैद– मीडिया कर्मि भी सहयोग में आये आगे रुड़की झबरेड़ा नगर चारों ओर से सील,,, सरकार के आदेशों का पालन करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी:- मीडिया

रुड़की।/झबरेड़ा:-कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे नगर को सील कर दिया गया है। रुड़की नगर के प्रमुख बाजार सिविल लाइन,मेन बाजार सहित अति व्यस्ततम क्षेत्र रामपुर चुंगी तथा हरिद्वार रोड को भी बैरिकेडिंग लगाकर नगर के चारों तरफ आवाजाही को रोक दिया गया है।प्रत्येक चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर नगर की आवाजाही को रोक दिया गया है। पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी लोगों से घरों में रहकर ही जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं,हालांकि मेडिकल स्टोर तथा खाने की वस्तुओं की दुकानें कुछ समय के लिए प्रातः खोली गई,किंतु लोकडाउन के चलते लगभग पूरा नगर आज तीसरे दिन भी बंद है।जनता को घरों में रहकर ही कोरेना के इस प्रकोप से बचाव एवं लड़ने का आह्वान किया गया है,ताकि देशभर में फैली महामारी से बचाव किया जा सके।नगर निगम भी इसको लेकर पूरी तरह गंभीर है तथा सफाई कर्मी प्रातः से ही नगर के प्रत्येक गलियों एवं चौराहों पर सफाई अभियान में जोर-शोर से लगे हुए हैं। दूसरी ओर झबरेड़ा पुलिस तथा नगर पंचायत प्रशासन अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा है  मीडिया कर्मियों ने भी ऐसी महामारी को समाप्त करनेे के के लिए शासन के साथ सड़कों पर उतर आया है नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से लेकर छोटे बड़े सभी नगर कर्मचारियों ने  बड़ी मुस्तैदी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जनता को समझाया  ऐसे हालात में सरकार के निर्देशों का पालन करें और कुछ आपातकालीन कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले मीडियाकर्मियों ने कहा की सरकार का सहयोग करना नैतिक जिम्मेदारी है  कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी को समाप्त करने के लिए एक दूसरे से दूर ही रखना तथा वीर से बचना सरल उपाय है

%d bloggers like this: