लियाक़त कुरैशी
रुड़की:-कोरोना वायरस जैसी संक्रमित महामारी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी निगाहें बाज जैसी चौककन्नी कर ली है बाहरी व्यक्ति उत्तराखंड की सीमा के अंदर ना घुस पाए इसलिए पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरे का सहारा लिया जो दूर दूर तक आवागमन करने वाले यात्रियों पर नजर रखेगा
कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया की यात्रियों के आवागमन को पूर्ण रूप से बंद किए जाने के बाद कुछ यात्री कुछ समय से ट्रेन की पटरी से होकर पैदल यात्रा करके अपने घरों को जाने का प्रयास कर रहे हैं। आज गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से रेलवे पटरी पर दूर-दूर तक पैदल चलने वाले यात्रियों की निगरानी करने के लिए कार्यवाही की गई। ड्रोन के माध्यम से धारा 144 का पालन कराने के लिए रामपुर और रामनगर इलाकों में भी ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई।

More Stories
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
10 हज़ार के गैंगस्टर वांछित को बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, एएसपी हरिद्वार ने किया था इनाम घोषित..वांछित गिरफ्तारी से बचने के लिए 01 साल से चल रहा था फरार