Tahelka news

www.tahelkanews.com

विश्व में फैलती महामारी को ख़त्म करने के लिए शबे बारात के मौके सभी करे दुआ:-मौलाना मोहसिन

इमरान देशभक्त ( न्यूज1एक्सप्रेस)

रूडकी।आज नौ अप्रैल को शबेबरात है।शबेबरात एक बड़ी बरकत वाली रात है,जिसमें मुसलमान अपने रब की इबादत खासतौर से करते हैं और इस अल्लाह पाक की तरफ़ से माफी के परवाने मिलते हैं।मौलाना मौ.मोहसिन ने शबेबरात की एहमियत बयान करते हुए कहा कि अगले दिन का रोजा रखते हैं,अगर किसी ने 15 शाबान का रोज़ा रखा तो उसके लिए बड़ा सवाब है।और अगर किसी ने नहीं भी रखा तो कोई गुनाह नहीं है।उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि इस रात में इस रात में सभी की दुआएं कबूल होती हैं इसलिए सभी लोग विश्व में फैलती कोरो ना जैसे संक्रामक बीमारी खत्म हो जाए सब लोग दुआएं करें उन्होंने कहा इकठ्ठा होकर इबादत करना जरूरी नहीं।अलग-अलग भी कर सकते हैं।यही ज्यादा बेहतर भी है। और अपने मरहूमों को सवाब पहुंचाने के लिए मस्जिद या कब्रिस्तान जाना जरुरी नहीं,अपने घर में रहकर भी सवाब पहुंचा सकते हैं।उन्होंने कहा कि अपने इस मुल्क की हिफाजत के लिए लॉकडॉउन का समर्थन करें।अल्लाह पाक हमारे मुल्क की हिफाजत करे।

%d bloggers like this: