इमरान देशभक्त ( न्यूज1एक्सप्रेस)
रूडकी।आज नौ अप्रैल को शबेबरात है।शबेबरात एक बड़ी बरकत वाली रात है,जिसमें मुसलमान अपने रब की इबादत खासतौर से करते हैं और इस अल्लाह पाक की तरफ़ से माफी के परवाने मिलते हैं।मौलाना मौ.मोहसिन ने शबेबरात की एहमियत बयान करते हुए कहा कि अगले दिन का रोजा रखते हैं,अगर किसी ने 15 शाबान का रोज़ा रखा तो उसके लिए बड़ा सवाब है।और अगर किसी ने नहीं भी रखा तो कोई गुनाह नहीं है।उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि इस रात में इस रात में सभी की दुआएं कबूल होती हैं इसलिए सभी लोग विश्व में फैलती कोरो ना जैसे संक्रामक बीमारी खत्म हो जाए सब लोग दुआएं करें उन्होंने कहा इकठ्ठा होकर इबादत करना जरूरी नहीं।अलग-अलग भी कर सकते हैं।यही ज्यादा बेहतर भी है। और अपने मरहूमों को सवाब पहुंचाने के लिए मस्जिद या कब्रिस्तान जाना जरुरी नहीं,अपने घर में रहकर भी सवाब पहुंचा सकते हैं।उन्होंने कहा कि अपने इस मुल्क की हिफाजत के लिए लॉकडॉउन का समर्थन करें।अल्लाह पाक हमारे मुल्क की हिफाजत करे।
More Stories
यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी भरा वीडियो वायरल होने को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, जमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाये ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत