Tahelka news

www.tahelkanews.com

तेरे नाम का राशन नहीं है यह कहकर राशन डीलर ने मजदूर को भगाया पीड़ित (मजदूर)इंसाफ के लिए पहुंचा थाने-

लियाक़त कुरैशी
(news1 Express)
झबरेड़ा:-अधिकारियों के मुस्तैद रहने के बावजूद ग्राम डेलना मैं राशन विक्रेता सहीराम हेराफेरी करने में मुस्तैदी दिखा रहा है बीते दिनों भी राशन विक्रेता सहीराम ग्रामीणों को दाल बांटने में आनाकानी दिखा रहा था लेकिन जब अधिकारियों की डांट पड़ी तो तुरंत उसने डाल बाटने के लिए ढिंढोरा पिटवा दिया था लेकिन आज बुजुर्ग सुखपाल जब राशन लेने के लिए राशन विक्रेता के पास गया तो राशन विक्रेता ने उसे यह कहकर भगा दिया कि तेरे नाम का राशन नहीं है ओर नाही सुखपाल को बीते दिनों राशन दिया गया था ग्रामीण बुजुर्ग ने थाना थानाध्यक्ष के नाम लिखित पत्र में बताया कि जब मैं में राशन डीलर के यहां राशन लेने के लिए गया तो वह एक बाहरी व्यक्ति व्यापारी को सरकारी राशन बेच रहा था जब मैंने इसका विरोध किया तो राशन डीलर ने मेरे साथ गाली-गलौज तथाअभद्र भाषाका प्रयोग किया ग्रामीण बुजुर्ग ने बताया की हाय हुल्ला की आवाज सुनकर रास्ते से जा रहे अन्य ग्रामीण सुरेश ने बीच बचाव किया सूत्रों से जानकारी मिली है कि निरीक्षण में कोई अधिकारी राशन विक्रेता के पास पहुंचे और जांच पड़ताल की सूत्र बताते हैं कि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भी राशन विक्रेता के खिलाफ कोई संज्ञान नहीं लिया निराश होकर पीड़ित इंसाफ के लिए थाना झबरेड़ा में लिखित शिकायत करने पहुंचा,,

%d bloggers like this: