Tahelka news

www.tahelkanews.com

कोरोना वायरस के साथ-साथ डेंगू मलेरिया को हराने के लिए नगर निगम तैयार,,, मेयर ने फ़ांगिंग मशीन का किया उद्घाटन

लियाक़त कुरैशी( news1express)

रुड़की कोरोना वायरस के साथ-साथ डेंगू मलेरिया से लड़ने को भी नगर निगम ने कमर कस ली है।नगर निगम रुड़की ने अपने सभी चालीस वाडवासियों को डेंगू मलेरिया आदि से मुक्त रखने के लिए रोस्टर तैयार कर फागिंग का कार्य शुरू करवा दिया है,जिसकी शुरुआत मेयर गौरव गोयल के हाथों नई खरीदी गई पांच फागिंग मशीनों के उद्घाटन के साथ की गई।निगम के पास कुल नो फागिंग मशीन तैयार हैं,जिन्हें दो टीमों में रोज अलग-अलग वार्ड में भेजा जाएगा ताकि पूरे वार्ड को फागिंग का लाभ मिल सके। इसके लिए स्वास्थ अनुभाग ने एक साथ दो अलग-अलग वॉर्ड यानी वार्ड नंबर 1 के साथ वार्ड, नंबर 21 और वार्ड नंबर 2 के साथ वार्ड,नंबर 22 इस प्रकार फागिंग का रोस्टर तैयार किया है।उक्त जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि नगर निगम रुड़की जहां एक ओर कोविड-19 महामारी से नगर को बचाए रखने के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहा है,वहीं दूसरी ओर प्रत्येक वर्ष में की जाने वाली सीजनल गतिविधियां अर्थात नालों की सफाई व मच्छरों के लिए फागिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को भी साथ साथ संचालित कर रहा है,जिससे नगरवासियों की सुविधा और सेहत दोनों दुरुस्त रखी जा सके।नगर को जल भराव का भी सामना ना करना पड़े नालों की सफाई की निगरानी स्वयं मेयर गौरव गोयल भी मौके पर जाकर समय-समय पर कर रहे हैं।

%d bloggers like this: