Tahelka news

www.tahelkanews.com

समाजसेवी लोगों ने पनियाला में बांटे दूध के पैकेट महामारी के इस दौर में गरीबो की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म :-राव सरफराज

लियाकत कुरैशी
(news1 Express)

रुड़की:- कोरोना वायरस जैसी महामारी के इस दौर गरीब दैनिक मजदूर, असहाय लोगों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है पनियाला गांव में एक संक्रमित युवक के मिलने से शासन प्रशासन ने पूरे गांव की ओर चौकसी बढ़ा दी ताकि कोई भी लॉकडाउन का उलंघन न कर सके शासन प्रशासन गरीबों की मदद करने के लिए तत्पर है पनियाला के पूर्व ब्लाक प्रमुख राव सलीम के भतीजे राव सरफराज ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर जरूरत बंद गरीब मजदूरों को दूध के पैकेट बांटे उनका कहना है कि शासन प्रशासन के साथ-साथ गांव के मुख्य लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि वह अपने आसपास तथा पड़ोसी को भूखा ना रहने दे इसलिए सभी जरूरतमंदों को दूध के पैकेट वितरित किए गए उन्होंने कहा कि जब तक भी महामारी चलती है हम इस महामारी के साथ जंग लड़ते रहेंगे तथा सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते रहेंगे और समय-समय पर गरीब मजदूरों की आवश्यकता के अनुसार उनकी मदद के लिए तैयार है

%d bloggers like this: