Tahelka news

www.tahelkanews.com

बुधवार से मिलेगा फ्री राशन– — राशन विक्रेताओं की दुकान पर भीड़ ना लगाएं सामाजिक दूरी का पालन करें:- देशराज कर्णवाल

लियाकत कुरैशी (News1Express)

रुड़की/ झबरेड:- महामारी के चलते सरकार ने जनता की और ध्यान देते हुए राशन फ्री देने की घोषणा की थी जो राशन राशन बुधवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान यानी राशन विक्रेताओं के यहां मिलना शुरू हो जाएगा झबरेड़ा विधायक देशराज कर्नवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की लाल एवं सफेद राशन कार्डों पर राशन दिया जाएगा उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी जो कहते हैं वह करते हैं प्रधान मंत्री जी निर्देश पर अंत्योदय (लाल )तथा सफेद राशन कार्ड (एनएएसएफआई) धारकों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से 5 किलो चावल /ऑनलाइन यूनिट के हिसाब से दिया जाएगा जो दुकानों पर पहुंचना शुरू हो गया है राशन विक्रेता शनिवार रविवार होने के कारण सोमवार से राशन उठाना शुरू करेंगे उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बुधवार से फ्री चावल वितरण शुरू हो जाएगा झबरेड़ा विधायक देशराज ने कार्ड धारकों से हाथ जोड़कर प्रार्थना की कोई भी कार्ड धारक दुकान पर किसी भी प्रकार की भीड़ ना लगाएं सोशल डिस्टेंस हर सूरत में पालन करे क्योंकि कोई भी लाल और सफेद कार्ड धारक ऐसा नहीं रहेगा जिसे राशन ना मिले इसलिए एक ही दिन में राशन लेने का प्रयास ना करें झबरेड़ा विधायक ने राशन फ्री देने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भूरी भूरी प्रशंसा की 🙏🙏

%d bloggers like this: