लियाकत कुरैशी (news1Express)
झबरेड़ा:- चारों ओर कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है लेकिन बदमाश अपनी करनी में कसर नहीं छोड़ रहे हैं इकबालपुर झब्रेडा रोड़ पर स्थित खजूरी चौक के पास एसआर पेट्रोल पंप पर करीब 12 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाकर सेल्समैन से करीब ₹50हाजर लूट ली तथा मौके से फरार हो गए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने जांच पड़ताल की तथा चेकिंग के सख्त आदेश दिए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इकबालपुर की ओर से सीडी डॉन मोटरसाइकिल पर आये तीन नकाबपोश बदमाशो ने पेट्रोल पंप पर आकर सेल्समैन के साथ मारपिटाई शुरू कर दी जब सेल्समैन में इसका विरोध किया तो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाकर सेल्समैन को अपने कब्जे में ले लिया और करीब 50 से 60,हजार रुपए लूटकर फरार हो गए सूत्रों ने बताया पेट्रोल की बिक्री कम होने के कारण केवल ₹12 हजार का पेट्रोल बिका था बाकी 40,45 हजार का डीजल बिका था जिसे नकाबपोश बदमाश लूटकर फरार हो गये सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने जांच पड़ताल की तथा लुटेरे बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने के झबरेड़ा पुलिश को आदेश दिए
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी