लियाकत कुरैशी
(News1Express)
झबरेड़ा:- झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल क्षेत्र में जाकर कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं का बराबर हौसला बढ़ा रहे हैं विधायक देशराज कर्णवाल जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामान दे रहे हैं झबरेड़ा नगर पंचायत में झबरेड़ा विधायक देशराज करणवाल ने पर्यावरण मित्रों ,पत्रकार बंधुओं, के गले में माला डालकर उनका हौसला बढ़ाया तथा पर्यावरण मित्रों के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया झबरेड़ा विधायक ने कहा कि पर्यावरण मित्र हमारे हीरो हैं पर्यावरण मित्रो ने सफाई के द्वारा कोरोना जैसे महामारी को साफ करने के लिए दिन रात एक किया हुया हैं जबकि मीडिया कर्मी समाज का आईना है जो जनता की बातें सरकार तक पहुंचाता है तथा सरकार की बातें जनता तक उन्होंने कहा यदि मीडिया न होती तो हमें कोरोना जैसी महामारी के बारे में तनिक भी जानकारी ना मिलती उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मीडिया के जरिए ही अपनी बात को देश की जनता तक पहुंचाते हैं कोरोना वायरस के साथ जंग करने में मीडिया का भी अहम रोल है विधायक देशराज ने कहा के पर्यावरण मित्र, मीडिया पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सक तथा पुलिसकर्मी यह पांचों लोग कोरोना की महामारी के योद्धा है इन पांचों लोगो के युद्ध से ही करोना भस्म होगा उन्होंने कहा जहां पंच होता है वहाँ परमेश्वर होता है इसलिए इन पांचों लोगों ने महामारी को हराने के लिए रात दिन एक किया हुआ है में इन्हें दिल से सलाम करता हूं सेल्यूट करता हूं उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पीछे नगर पंचायत नहीं, जिला नहीं ,प्रदेश नहीं, देश नहीं, बल्कि पूरा विश्व उनके पीछे चल रहा है उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश की जनता के लिए अति गंभीर है तथा पल-पल की खबर रखने के लिए रात- दिन डटे हुए हैं झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री मीडिया पर्यावरण मित्र पैरामेडिकल स्टाफ पुलिस तथा चिकित्सकों की बराबर हौसला अफजाई कर रहे हैं विधायक देशराज ने सभी देशवासियों से अपील की है की सरकार के निर्देशों का पालन करें अपने आसपास गंदगी ना होने दें जो व्यक्ति बाहर से आया है वह सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करा लें महामारी के इस दौर में एक दूसरे के साथ खड़े रहे तथा दुख बाटे सुख बटाये
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी