Tahelka news

www.tahelkanews.com

विधायक के पहुंचते ही कंपनी एचआर ने लिखित में दिया आश्वासन—– महामारी के कारण किसी कर्मचारी का वेतन रोका तो होगी एफआईआर — विधायक

लियाक़त कुरैशी (News1Express)

 

रुड़की,:- कंपनी कर्मचारियों को वेतन ना देने के कारण झबरेड़ा विधायक देशराज सामसेस कंपनी एचआर के आवास पर पहुंच गए  तथा टूक समझाते हुए कहा कि यदि किसी भी कंपनी ने महामारी दौरान कर्मचारियों का वेतन रोका तो वह स्वयं उसके खिलाफ एफआईआर कराएंगे इतना सुनते ही कंपनी एचआर घबरा गए कंपनी एचआर ने 22 अप्रैल तक कर्मचारियों को वेतन देने का झबरेड़ा विधायक को लिखित आश्वासन दिया जानकारी के अनुसार विधानसभा झबरेड़ा क्षेत्र में स्थित सामसेस कंपनी अपने कर्मचारियों को वेतन देने में आनाकानी कर रही रही थी जिसकी शिकायत लेकर कंपनी कर्मचारी  झबरेड़ा विधायक के आवास पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाईबताया जाता है  कि कंपनी के अंदर  लगभग  150  कर्मचारी  कार्य करते है कर्मचारियों की पीड़ा सुनते ही झबरेड़ा विधायक गमगीन हो गए तथा वह कंपनी कर्मचारियों के साथ एचआर हेड सुबोध सिंह के आवास रामनगर पहुंच गए कर्मचारियों सहित झबरेड़ा विधायक को देखते ही कंपनी एचआर के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में कंपनी एचआर सुबोध सिंह ने लिखित में विधायक महोदय को आश्वासन दिया की कर्मचारियों का 22 अप्रैल तक वेतन दे देंगे झबरेड़ा विधायक देशराज ने कहा की जो भी कंपनी लोक डाउन के दौरान किसी भी कर्मचारी का वेतन रोकती है तो उसे खिलाफ एफ आईआर दर्ज कराई जाएगी चाहे वह किसी भी क्षेत्र की कंपनी क्यों ना हो उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का निर्देश है की संकट की घड़ी में सभी एक दूसरे के साथ खड़े रहे महामारी के कारण किसी कर्मचारी या मजदूर का वेतन काटना, रोकना ,अपराध की श्रेणी में आता है यदि ऐसा कोई करता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

%d bloggers like this: