Tahelka news

www.tahelkanews.com

फ्लैग मार्च को को देखते ही लोग हुए जाम —-लॉक डाउन के पालन में तनिक चूक न हो,, रैपिड एक्शन फोर्स व पुलिश ने अलग अलग क्षेत्रो में निकाला मार्च

(लियाक़त कुरैशी) (News1Express)

रुड़की/मंगलौर:–देशभर में कोरोना ने अपना कहर मचाया हुआ है जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार कड़े कदम उठाकर लॉकडाउन का पालन और सामाजिक दूरी बनाने की लोगो से अपील कर रही है ।पुलिस ने रुड़की मंगलौर लंढोरा आदि क्षेत्रों में रैपिड एक्शन फ़ोर्स के साथ मार्च निकाला साथ ही लोगो से घर मे रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की पुलिस तथा रेपिड एक्शन फोर्स को  देखते ही शहर में सामान लेने गए लोग जहां के तहां जाम हो गए पुलिस लोगो से बिना वजह घर से बाहर ना निकलने की अपील कर रही है पुलिस लोगो को बता रही है घर मे रहकर खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखे पुलिस बाहर से आने जाने वाले लोगो पर भी निगरानी रख रही है पुलिस की सतर्कता से क्षेत्र में हालात काफी नियंत्रण में है वही पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही भी करने को तैयार है मंगलौर पुलिस ने अब तक 36 लोगो के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। वही मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान का कहना है कि हरिद्वार ज़िला अभी येलो ज़ोन में है जो काफी सेंसिटिव है । उन्होंने बताया पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है आज रुड़की ,मंगलौर और लंढोरा में रेपिड एक्शन फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर लोगो को जागरूक किया गया जिससे लोग अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान रखे उन्होंने क्षेत्र के लोगो से अपील की लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर ना निकले लॉकडाउन के नियमो का पालन करें । इसी में हमारी, हमारे परिवार की, हमारे देश की की भलाई है

%d bloggers like this: