Tahelka news

www.tahelkanews.com

कांग्रेसी नेता भी आए मैदान में किसानों को बांटे मास्क सैनिटाइजर÷÷ मिल प्रबंधक से मिलकर शीघ्र की जाएगी किसानों के गन्ना भुगतान की वार्ता :-वीरेंन्द्र

लियाकत कुरैशी news1Express
झबरेड़ा :/ झबरेड़ा क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र जाती ने भी महामारी को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को सैनिटाइजर मास्क बांटने शुरू कर दिए वीरेंद्र जाति ने इकबालपुर शुगर मिल तथा पंजाब नेशनल बैंक के अलावा अन्य स्थानों पर  पहुंचकर किसानो को मास्क सैनिटाइजर बाटे उन्होंने कहा कि किसान गर्मी सर्दी कड़कती धूप जैसे मौसम को बर्दाश्त करते हुए अन्न पैदा करते हैं तथा महामारी के दौर में भी वह मेहनत कर रहे हैं ताकि देश की जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो कांग्रेसी नेता वीरेंद्र जाति ने कहा  किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर  राज्य सरकार का भी ध्यान नहीं है हमने सैनिटाइजर और मास्क किसानों को दिये तथा किसानों को जागरूक भी किया और सामाजिक दूरी बनाने की अपील की उन्होंने कहा कि किसान अलग-अलग स्थानों से आकर मिल में गन्ना सप्लाई करता है और काफी समय तक लाइन में लगा रहता है उन्होंने की शीघ्र मिल प्रबंधक से मिलकर किसानों के गन्ना भुगतान की बात की जाएगी उन्होंने अपील की है महामारी के दौर में सामाजिक दूरी का पालन करें अपने आसपास गंदगी न फैलाएं कथा और समय-समय पर अपना चेकअप कराते रहें

%d bloggers like this: