Tahelka news

www.tahelkanews.com

भगवानपुर भाजपा अध्यक्ष ने जरूरत मंद लोगो को भोजन किया वितरित

Spread the love

लियाकत कुरैशी

भगवानपुर:-कोरोना वायरस की महामारी के कारण लॉक डाउन की वजह से घरों में कैद रेहडी, ठेली लगाने वाले एवं दिहाड़ी , मजदूरी, पल्लेदारी करने वाले जरूरतमंदो को आज भगवानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल महामंत्री कमल वर्मा नामदेव व कार्यक्रताओ द्वारा मोदी रसोई अन्तर्गत भगवानपुर क्षेत्र मे 500 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन (कढी चावल) वितरित किया गया।भोजन वितरण करते समय मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल ने कहा है कि लॉक डाउन की वजह से जरूरतमंदों को भोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, इसलिए भाजपा नगर मंडल द्वारा गरीबजनो भोजन का वितरण किया जा रहा है यह क्रम आगे भी जारी रहेगा ।महामंत्री श्री कमल वर्मा नामदेव ने कहा है कि रेहड़ी,ठेली लगाने वाले, मजदूर पल्लेदार आदि जरूरतमंदों हेतु भोजन का हर संभव प्रयास किया जा रहा है समपन्न जनो से अपील करते हुये महामंत्री कमल वर्मा नामदेव ने कहा है कि यह विश्वव्यापी संकट है, इस संकट से उबरने के लिए हम सभी समर्थजनो की सामूहिक जिम्मेदारी है । उन्होंने समाज के समर्थजनो से इसमे सहयोग देने की अपील की है! भोजन वितरण मे सुनील शर्मा (मीडिया प्रभारी) संजय बंसल सूर्यकांत शुभम चाणक्य मुनीर आलम पवन राणा विनीत शांडिल्य इत्यादि कार्यक्रता उपस्थित रहे

About The Author