लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा:- कोरोना वायरस जैसी संक्रमित महामारी ने चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है इस महामारी में सरकार से लेकर जनता के कार्यों पर रोग सी लग गई है देश के धन्ना सेठों ने पीएम राहत कोष में अपने क्षमता के अनुसार दान दिया लेकिन अब कॅरोना को हराने के लिए बच्चे भी मैदान में कूद पड़े नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह को दो छोटे मासूम बच्चों अधिश्री व राघवेंद्र सिंह बहन भाई पुत्र वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हर्षवर्धन सिंह ने प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम चेक देकर वाहवाही लूटी बच्चों का कहना है कि हमने अपने होने वाले खर्चे से पैसा बचाकर इकट्ठा किया जिसे प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेन्द्र को दिया बच्चों के इस रहनुमा हौसले को देख कर दानवीर आदमी सोचने को मजबूर हो गए बच्चों द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए गए दान से लगता है नियत सच्ची हो तो सब कुछ आसान हो जाता है ऐसा लगता है ऊपरवाला बड़ो का काम बच्चों से भी ले सकता है
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी