Tahelka news

www.tahelkanews.com

शाबाश मेरे देश के मुस्तकबिल — अधिश्री व राघवेंद्र सिंह दो मासूम बहन भाई ने पीएम राहत कोष के नाम दीये चेक:

लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा:- कोरोना वायरस जैसी संक्रमित महामारी ने चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है इस महामारी में सरकार से लेकर जनता के कार्यों पर रोग सी लग गई है देश के धन्ना सेठों ने पीएम राहत कोष में अपने क्षमता के अनुसार दान दिया लेकिन अब कॅरोना को हराने के लिए बच्चे भी मैदान में कूद पड़े नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह को दो छोटे मासूम बच्चों अधिश्री व राघवेंद्र सिंह बहन भाई पुत्र वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हर्षवर्धन सिंह ने प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम चेक देकर वाहवाही लूटी बच्चों का कहना है कि हमने अपने होने वाले खर्चे से पैसा बचाकर इकट्ठा किया जिसे प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेन्द्र को दिया बच्चों के इस रहनुमा हौसले को देख कर दानवीर आदमी सोचने को मजबूर हो गए बच्चों द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए गए दान से लगता है नियत सच्ची हो तो सब कुछ आसान हो जाता है ऐसा लगता है ऊपरवाला बड़ो का काम बच्चों से भी ले सकता है

%d bloggers like this: