
लियाकत कुरैशी
news 1express
रुड़की।कोरोना वायरस के चलते लोकडाउन को लेकर मुस्लिम समाज भी पूरी तरह गंभीरता से इसका पालन कर रहा है।शासन प्रशासन के आदेश के अनुसार मुस्लिम क्षेत्र से बनाए गए एसपीओ अब अपने-अपने इलाकों में खुद निगरानी करने पर लगे हुए हैं।कभी अति व्यस्ततम रहने वाला मार्ग माहीग्रान चौक तथा रामपुर चुंगी पर मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा लोकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कमान संभाल रहे हाजी नौशाद अली,राजू शास्त्री,डॉ.साजिद हुसैन, तनवीर आलम,छुट्टन चाचा तथा मनोज कश्यप,इसरार अहमद,अर्पित गोयल,शेख शाहनवाज का लोगों को जागरूक करते हुए कहना है कि सभी इसका पालन करें और बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकलें।घरों में रहकर सुरक्षित रहें,क्योंकि कोरेना जैसी महामारी से देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हुई हैं और इसका एकमात्र बचाओ केवल अपने-अपने घरों में रहकर ही सुरक्षित रहने में है।उन्होंने कहा कि आपस में दूरियां बनाए रखें किंतु मानवता का परिचय दें तथा इंसानियत को ना मरने दें।
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी