
लियाकत कुरैशी
(news1Express)
रुड़की :- विश्व में फैलती महामारी को लेकर शासन प्रशासन हर समय मुस्तैद दिखाई दे रहा है सामूहिक चेकिंग के दौरान शासन प्रशासन की टीम ने एक शराब माफिया के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर धरपकड़ शुरू कर दी गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया गंगनहर पुलिस व सेक्टर मजिस्ट्रेट की सामूहिक चेकिंग के दौरान आवास विकास तिराहे पर दौराने सामूहिक चेकिंग एक पिक अप uk 07 c a 8347 को चेक किया तो इसमें करीब 167 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसमें पिकअप ड्राइवर मुकेश कुमार पुत्र साधु राम निवासी बंदरों वाला बाग बेहट सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि यह माल कालू नाम के व्यक्ति ने रामनगर ठेके से पिकअप में रखवाया था और योगेंद्र राणा उर्फ लंगड़ा नाम के व्यक्ति ने मुझे ₹500 देकर कहा कि यह पिकअप ईदगाह चौक के पास तक छोड़ दो।
बरामद शराब को थाना लाकर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गणों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के बताए अनुसार जोगेंद्र राणा उर्फ लंगड़ा की गिररफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 60, 72 आबकारी अधिनियम, धारा 188, 269, 270 ipc तथा 51 ख राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। बताया जाता है उपर्युक्त शराब माफिया योगेंद्र उर्फ लंगड़ा लोक डाउन का लाभ उठाकर रातो रात धन्ना सेठ बनने की फिराक में था लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने कानून का उल्लंघन करने वाले शराब माफिया की चाहत मिट्टी डाल दे जबकि उक्त शराब माफिया उर्फ लंगड़ा का साथ देने वाला ₹500 का लालची ड्राइवर सलाखों के पीछे जा चुका है
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी