Tahelka news

www.tahelkanews.com

न्यायालय के निर्देशों का उलंघन करना पड़ा भारी,, इमाम सहित तीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत,,,, 5 व्यक्ति फरार —

 

लियाक़त कुरेशी (news1express)

रुड़की:- रात्रि करीब 8:30 बजे आजाद नगर मस्जिद में अत्यधिक ऊंची आवाज में अजान होने की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर इंतजार किया गया तो नमाज के बाद मस्जिद से 8 लोग बाहर निकले जिस के संबंध में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका पुलिस द्वारा तीन व्यक्तियों को मौके पर रोक लिया गया परंतु 5 अन्य व्यक्ति भाग निकले मौके पर व्यक्ति गुलफाम पुत्र इरफान निवासी आजादनगर, इमाम मोहम्मद शाहनवाज पुत्र खलील निवासी बछेटी थाना देवबंद हाल इमाम आजाद नगर मस्जिद तथा तहसीन पुत्र नसीम अहमद निवासी आजाद नगर थाना कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार द्वारा कोई मास्क नहीं पहना था। ऊंची आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के संबंध में भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जबकि माननीय न्यायालय द्वारा निर्देशों के संबंध में सभी को अवगत कराया जा चुका था। जनपद में धारा 144 लागू होने के बाद भी बिना अनुमति 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने तथा ऐसा कोई लापरवाहीपूर्ण कार्य करना जिससे मानव जीवन के लिए संकट उत्पन्न हो जाये, के संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 215/20 धारा 188, 269, 270 ipc तथा 51b आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत किया गया है। विवेचना की जा रही है।

%d bloggers like this: