Tahelka news

www.tahelkanews.com

महामारी से बचाव के लिए स्कूली बच्चे पोस्टरों पर स्लोगन लिखकर चला रहे जन जागरण अभियान।–विद्यालय खुलने पर बच्चों को किया जाएगा पुरस्कृत:— प्रधानाचार्य

लियाक़त कुरैशी(News1Express)

भगवानपुर :-करो ना जैसी महामारी को खत्म करने के लिए शासन प्रशासन  मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है जिसमें चिकित्सक पुलिस प्रशासन  पर्यावरण मित्र  तथा   पैरामेडिकल स्टाफ और मीडिया  अहम रोल दिखाई दे रहा है  लेकिन करो ना जैसी महामारी को हराने के लिए  इस लड़ाई में छात्र-छात्राएं मैदान में कूद पड़े हैं जिसमें बीड़ी इंटर कॉलेज भगवानपुर की  छात्र छात्राओं ने  पोस्टरों पर स्लोगन लिखकर जनता को जागरूक किया बीडी इंटर कॉलेज, भगवानपुर ,हरिद्वार में ऑनलाइन कक्षाओं के साथ साथ वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए विद्यालय में मनाए जा रहे- कोविड-19 संक्रमण बचाव एवं जन जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl

बी डी इंटर कॉलेज की छात्र /छात्राएं जहां एक ओर घरेलू मास्क बना कर गरीब तथा असहाय लोगों को वितरित कर रही हैं, कोरोना से बचाव संबंधी गीत गाकर मोहल्ले तथा गांव के लोगों को जागरूक कर रही हैं ,वहीं दूसरी ओर पोस्टरों पर कोरोना के बचाव के स्लोगन लिखकर जन जागरण अभियान चला रही हैं।
प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने बताया कि
(1) कक्षा 12 की छात्रा पारुल धीमान ने अपनी भावनाएं इन पंक्तियों के माध्यम से व्यक्त की-
यह सड़कें यह चौराहे ,गली-गली सुनसान है
पंछी हवा में उड़ रहे, पिंजरे में बंद इंसान है
घबराओ मत देशवासियों
यह उगता हिंदुस्तान है
यह बढता हिंदुस्तान है
यह लड़ता हिंदुस्तान है
(2) कक्षा दसवीं की छात्रा कुo नाजिया ने अपने जज्बात निम्न अल्फाजों में व्यक्त किए-
कुछ दिनों की बात है
घर में हम सब साथ हैं
दुनिया को दिखाना है
हिंदुस्तान जिताना है
कोरोना को हराना है
भारत महान बनाना है
(3) कक्षा दसवीं की छात्रा सर्बिया ने लिखा कि-
संकट में है देश हमारा
जरूरी है कोरोना को हराना।
(4) कक्षा नौ के छात्र चेतन चौधरी ने आइसोलेशन को जरूरी बताते हुए स्लोगन बनाया कि
फिर आई एक बीमारी
जिसकी चपेट में दुनिया सारी
पड़ गई वह सब पर भारी
आइसोलेशन है जनहित में जारी
(6) कक्षा 7 के छात्र आयुष सैनी ने चीन पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि
चीन ने किया है कोई जादू टोना
दुनिया भुगत रही कोरोना कोरोना
छोटी आंखों से जब धमका ना पाया
चमगादड़ खा सब को डराया।
स्लोगन प्रतियोगिता के संयोजक व निर्णायक निखिल अग्रवाल ने बताया कि जूनियर वर्ग में 15 छात्र-छात्राओं ने जबकि सीनियर वर्ग में 21 छात्र-छात्राओं के स्लोगन ऑनलाइन प्राप्त हुए जिनका परिणाम निम्न वत है-
जूनियर वर्ग में कक्षा नौ के छात्र चेतन चौधरी ने प्रथम स्थान कक्षा आठ की छात्रा कुoकफिया अंसारी ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 7 के आयुष सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि सीनियर वर्ग में कक्षा 12 की छात्रा पारुल धीमान ने प्रथम स्थान कक्षा 10 की दो छात्राएं कुo सबिया और कुoनाजिया ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 10 की छात्रा कुमारी विशाखा तथा कक्षा 12 की छात्रा कुo नौरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
प्रधानाचार्य ने बताया कि कोविड-19 जागरूकता अभियान में छात्र छात्राओं को विद्यालय खुलने पर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे

%d bloggers like this: