
लियाकत कुरैशी (news1Express)
झबरेड़ा:- झबरेड़ा इकबालपुर रोड पर स्थित खजूरी चौक के पास विक्रांत फिलिंग स्टेशन पर हुई लूट का खुलासाहरिद्वार पुलिस अधीक्षक डी सेंथिल अभुदई कृष्णराज एस ने रुड़की सिविल कोतवाली मैं किया खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने बताया कि इकबालपुर झबरेडा रोड़ पर स्थित खजूरी चौक के पास विक्रांत फिल्म स्टेशन एसआर पेट्रोल पंप पर 12 अप्रैल को दिन में करीब 12 बजे सीडी डॉन मोटर साईकिल पर आये तीन नकाबपोश बदमाश तमंचा दिखाकर सेल्समैन से करीब ₹50, हाजर रु लूटकर मौके से फरार हो गए हो गए थे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी देहात तथा सीओ मंगलौर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया टीम ने सुरागरसी करते हुए
अनुज पुत्र सिताब सिंह निवासी दुगचाडा एवं प्रशांत उर्फ अंकुर पुत्र जोध सिंह निवासी शरबतपुर थाना गागलहेड़ी को गिरफ्तार किया आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने अपने साथी शोरण पुत्र सुखा निवासी भोपड़ मंसूरपुर के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया जिसमें 43600 रुपए और दो मोबाइल लूटे आरोपियों से पुलिश ने एक तमंचा दो जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल मोबाइल फोन और घटना के दिन आरोपी द्वारा पहने गए कपड़ों समेत लूटी गई रकम से 19880 रु बरामद किए आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र साह उपनिरीक्षक एच के बचकोटी उप निरीक्षक अर्जुन कुमार कांस्टेबल नूर हसन ,मोहित सोनू ,नरेश, संजय सिंह ,देवेंद्र सिंह ,विकास, सुंदर एवं संजय ,हेड कांस्टेबल देवेंद्र भारती कांस्टेबल जाकिर, सुरेश रमोला नितिन, अशोक ,महिपाल ,रविंद्र खत्री शामिल रहे, पुलिस अधीक्षक हरिद्वार में पुलिस टीम को ढाई हजार रुपे का इनाम भी दिया
More Stories
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की
मजदूरों की बुलंद आवाज जिनका नाम है डॉक्टर बीआर अंबेडकर साहब काम के 14 घंटे से घटाकर कराए 8घंटे,,अमित तलवार
बी डी इंटर कॉलेज,भगवानपुर में हुआ एक्यूप्रेशर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन