Tahelka news

www.tahelkanews.com

दवाई लेकर लौट रहे युवक की पुलिश कर्मियों ने कर दी पिटाई साथ आई महिला लगाती रही  माफी की गुहार

 

लियाक़त कुरैशी (news1express)

रुड़की:- कोरोना वायरस जैसी महामारी ने बाहर निकलना दुश्वार कर दिया है आपातकालीन स्थिति में भी हर कोई व्यक्ति बाहर नहीं जा सकता क्योंकि कोरोना से अधिक पुलिस का डर सताता है सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक युवक तथा उसके साथ महिला स्कूटर पर सवार होकर जा रहे हैं उन्हें दो पुलिसकर्मी रोककर युवक की बुरी तरह पिटाई करते हुए अंदर ले जाते हैं जबकि महिला पुलिसकर्मियों से दुहाई की गुहार लगाती है वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि मैं दवाई लेकर आया हूं लेकिन दो पुलिसकर्मी युवक की आवाज को नजरअंदाज करते हुए पिटाई शुरू कर देते हैं और पीटते पीटते अंदर किसी कमरे में ले जाते हैं पीछे पीछे महिला गुहार लगाती रहती हैं लेकिन बेरहम पुलिसकर्मियों के कानों पर महिला की गुहार का कोई असर नहीं होता जबकि उक्त पुलिसकर्मियों के सामने से जा रहे दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को पुलिस ने रोकना मुनासिब नहीं समझा जबकि उच्च अधिकारियों के आदेश हैं कोई भी पुलिसकर्मी किसी को पिटेगा नहीं

%d bloggers like this: