Tahelka news

www.tahelkanews.com

विधायक प्रतिनिधि व पार्षद ने पर्यावरण मित्रों का फूलों की वर्षा से किया उत्साह वर्धन– राहगीरों को मास्क किये वितरित

लियाकत कुरैशी
News1expressरुड़की :-इस महामारी के बीच शहर कि गन्दगी को साफ करने वाले पर्यावरण मित्रो का झबरेड़ा विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा व रुड़की के वार्ड नं 14 की पार्षद हेमा बिष्ट ने फूलों की वर्षा से उत्साह वर्धन किया विधायक प्रति निधि सतीश शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए पर्यावरण मित्र लगन व बड़ी मेहनत से शहर की गंदगी को साफ कर रह है इनकी यह कार्य सबसे अधिक सराहनीय है उनहोने कहा सफाई कर्मी पर्यावरण मित्रो ही कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए मुख्य भूमिका निभा रहे है उन्होंने राहगीरों को मास्क भी बाटे ओर जागरूक करते हुए कहा कि जिंदगी की पहली रेस होगी जो एक जगह रुककर जीती जाएगी उन्होंने कहा कि लोक डाउन ही कोरोना को हराने के सफल इलाज है उन्होंने सभी से अपील की जरूरी कार्य के लिए ही सेनेटाइज व मास्क पहनकर घर से बाहर निकले अपने आस पास गंदगी न होने दे महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं का सहयोग करे इस मौके पर

%d bloggers like this: