Tahelka news

www.tahelkanews.com

इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कलम के सिपाहियों को दी अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं —अभिव्यक्ति की आजादी के लिए प्रेस की स्वतंत्रता अति आवश्यक :-संजय गर्ग 

Spread the love

 

  1. लियाक़त कुरैशी (news1express) 3मई2020

भगवानपुर:- अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवानपुर के सभी पत्रकार बंधुओं को ऑनलाइन तथा व्हाट्सएप के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के लिए प्रेस की स्वतंत्रता आवश्यक है ।इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि जनसामान्य को यह बताया जाए कि प्रेस की आजादी कितनी आवश्यक है ।लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल रखने में प्रेस की आजादी अत्यंत आवश्यक है ।किसी भी देश के नागरिकों के अधिकार तभी तक सुरक्षित रह सकते हैं जब तक वहां की प्रैस स्वतंत्र हों तथा पत्रकारों को सरकार तथा सरकारी सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने एवं स्वतंत्र लेखन की आजादी हो।प्रधानाचार्य गर्ग ने कहा कि न्यायपालिका विधायिका एवं कार्यपालिका में संतुलन बनाने एवं उनकी सीमाओं की याद दिलाने का दायित्व भी पत्रकारों का होता है ,इसलिए पत्रकारों की लेखनी पर सरकारों का अंकुश नहीं होना चाहिए। पत्रकार किसी भी समाचार पत्र की आंख ,कान ,मुख और मस्तिष्क होता है ।वह समाज में घटित होने वाली घटनाओं का अवलोकन करता है गतिविधियों का श्रवण करता है तथा फिर उसे लेखनी के माध्यम से पाठकों तक पहुंचाता है।लेकिन दुर्भाग्यवश समाज के दबंगों द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा एवं पतित राजनेताओं द्वारा उनकी लेखनी को कुचलने का कुत्सित प्रयास किया जाता हैl संजय गर्ग ने कहा कि किसी भी जाति या धर्म के ठेकेदार पूंजी पतियों एवं राजनेताओं को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि प्रेस की आजादी के लिए ही तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के लिए ही लोकतंत्र का निर्माण हुआ हैl संजय गर्ग ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी में भी अपने प्राणों को दांव पर लगाकर आम जनमानस को जागरूक करने वाले तथा उनकी कठिनाइयों को प्रशासन तथा सरकारों तक पहुंचाने वाले निर्भीक पत्रकारों पर किए जा रहे हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैंl इनकी जितनी भी निंदा की जाए कम है उन्होंने ने पुलिस प्रशासन तथा सरकारों से पत्रकारों को समुचित सुरक्षा देने की मांग की जिससे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना होl

About The Author